अयोध्या : जयश्री राम के जयकारों के बीच वंदे भारत 518 यात्री के साथ दिल्ली रवाना

 










अयोध्या, 04 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के लिए गुरुवार को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से पहली वंदे भारत ट्रेन जय श्री राम के जयकारे के बीच रवाना की गई। वंदे भारत ट्रेन को 30 दिसम्बर को अयोध्या से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी ।

बाराबंकी में रेलवे ट्रैक का निर्माण के चलते ट्रेन सुल्तानपुर वाया लखनऊ, कानपुर होते हुए जाएगी आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 6 जनवरी तक वाया सुल्तानपुर चलेगी। 7 जनवरी से 15 जनवरी तक ट्रेन निरस्त रहेगी। बाराबंकी में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के चलते ट्रेनें निरस्त रहेगी । 16 जनवरी से पुन: अपने निर्धारित समय से अयोध्या कैंट से लखनऊ होते हुए दिल्ली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/बृजनंदन