उड़ीसा के पंचायत प्रतिनिधियों ने देखा पलिया लोहानी गांव का विकास मॉडल
अयोध्या,15 जनवरी(हि.स.)। उड़ीसा राज्य के पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का 17 सदस्यीय दल अयोध्या के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक पहुंचा और सर्वश्रेष्ठ पंचायत का पुरस्कार प्राप्त ग्राम पंचायत पलिया लोहानी में चल रहे विकास कार्यों के अनुसरण एवं मूल्यांकन के लिए स्थलीय भ्रमण किया।
कंपोजिट विद्यालय में ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह की अगुवाई में गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा चंदन लगाकर,माला और रामनामी पहनाकर गांव में आयी टीम का स्वागत किया गया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। ग्राम पंचायत मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित की गई है। जहां पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्थाएं की गई है। टीम के द्वारा आरआरसी सेंटर के संचालन को भी देखा गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह द्वारा पृथक्करण एवं डोर-टू-डोर कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है।
इसके पश्चात विद्यालय में निर्मित ऐरो स्पेस लैब का भी निरीक्षण टीम के सदस्यों द्वारा किया गया। जिसे एक नवाचार के रूप में सदस्यों द्वारा देखा एवं सीखा गया। ग्राम पंचायत में तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत बनाई गई नालियां एवं उन पर बने हुए सिल्ट कैचर एवं नालियों के अंत में निर्मित फिल्टर चैंबर की तकनीकी जानकारी पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
ग्राम पंचायत में बने पंचायत पार्क,ग्राम सचिवालय,एएनएम सेंटर,आंगनबाड़ी आदि में स्वच्छता एवं कार्य प्रणाली का विस्तृत अवलोकन टीम के सदस्यों द्वारा किया गया। इस टीम में उड़ीसा के ब्लॉक प्रमुख अनसूया मलिक, अंजलि दास,सुनीता बेहरा, सुबालक्ष्मी मांझी, बीसी विपासा पत्रा, मानस जेना, राजेंद्र राउत, बाबाजी चरण मलिक, विश्वनाथ मिश्रा, सरपंच मधाबिलाता बरिहा, प्रेमशीला, प्रणति जेना, मंजूलता आचार्य, जिला परिषद सदस्य शिवा प्रसाद दास नोडल अधिकारी उड़ीसा राज्य-ब्रज किशोर पंडा शामिल रहे।
ओपन स्थलीय निरीक्षण में मुख्य रूप से शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी मनीष मिश्रा, जिला समन्वयक, पंचायत राज अधिकारी,ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह, बीडीसी दुर्गा प्रसाद, पंचायत सदस्य दुर्गेश कुमार, लक्ष्मण, प्रदीप, सरिता, ग्राम सचिव, आंगनबाड़ी, आशा, रोजगार सेवक सफाईकर्मी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित है।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन/राजेश