अयोध्या : सात वर्ष में स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरी हुईं कई परियोजनाएं
अयोध्या, 22 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में भाजपा सरकार का सात वर्ष का कार्यकाल 25 मार्च को पूरा हो रहा है। इस बीच योगी सरकार ने अयोध्या में हर क्षेत्र में विकास का ऐसा स्तम्भ खड़ा किया है जो अयोध्या के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है। प्रदेश सरकार ने वैसे तो हर क्षेत्र में विकास किया है, फिर भी स्वास्थ के क्षेत्र में योगी सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्य लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे।
योगी सरकार ने सात वर्ष के कार्यकाल में अयोध्या जनपद में करोड़ों रुपये की लागत से स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ देने के लिए रुदौली क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा का निर्माण छह करोड़ रुपये लागत से कराया है।
मेडिकल कालेज मे बना 200 शैय्या का अस्पताल
राजर्षि दशरथ राजकीय मेडिकल कॉलेज में 200 बेड का हॉस्पिटल का निर्माण 245.64 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज का निर्माण किया गया है। जिसमें 20.79 करोड़ रुपये की लागत आई है। चिकित्सालय़ो को अपग्रेड करने के लिए 50 शैय्या चिकित्सालय मिल्कीपुर का निर्माण किया गया। जिसमें 15.95 करोड़ रुपये की लागत लगी है।
होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र मे भी योगी सरकार ने किया विकास
लोगों में होम्योपैथी के प्रति बढ़ते विश्वास को देखते हुए योगी सरकार ने डॉ. बृज किशोर होम्योपैथी कॉलेज एवं चिकित्सालय देवकाली अयोध्या का निर्माण,1.78 करोड़ रुपये से किया गया है। डॉ बृजकिशोर कॉलेज एवं चिकित्सालय में विभाग कक्ष एवं क्लास रूम का निर्माण 4.96 करोड़ रुपये से किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय/मोहित