प्रधानमंत्री का काफिला पहुंचा श्री रामजन्मभूमि मंदिर
- रामलला का दर्शन कर प्रधानमंत्री ने शुरु करेंगे रोड शो
- उनके आगमन पर परिसर की हुई भव्य सजावट
अयोध्या, 05 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रविवार को श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला का दर्शन-पूजन करने पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री दर्शन पूजन कर श्री जन्मभूमि पथ पर सुग्रीव किला से रोड शो शुरु करेंगे। रामजन्मभूमि परिसर को फूलों से भव्य रुप से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट से सीधे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मन्दिर में प्रधानमंत्री रामलला के दरबार में 15 मिनट तक रहे। प्रशासन ने प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबन्ध किए हैं। पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में अधिकारियों को तैनाती की गई है।
उल्लेखनीय है किकि प्रधानमंत्री मोदी फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए जनता से समर्थन मागेंगे।
प्रधानमंत्री यहां पर दर्शन-पूजन करने के बाद शाम 7:15 बजे से राम जन्मभूमि पथ पर सुग्रीव किला से रोड शो शुरू किए। यहां से हनुमानगढ़ी चौराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा , तुलसी उद्यान होते हुए नयाघाट लता मंगेशकर चौक तक दो किमी की दूरी एक घंटे में पहुचेंगे। प्रधानमंत्री लता चौक पर रोड शो खत्म करने के बाद शाम 8:20 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां से रात 8:40 बजे भारतीय वायुसेना के एयरक्राॅफ्ट से ओड़ीसा के भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय
/राजेश/राजेश