राम जन्मभूमि के सूर्य मन्दिर पर शिखर कलश हुआ प्रतिष्ठित
Apr 21, 2025, 23:30 IST
अयोध्या, 21 अप्रैल (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के परकोटे में दक्षिण पश्चिम कोने पर अवस्थित सूर्य मन्दिर पर शिखर कलश प्रतिष्ठित किया गया। सोमवार को इस अवसर पर मंदिर व्यवस्थापक गोपालराव ने निर्माण कंपनियों के कर्मचारियों के साथ पूजन किया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि आगे दस दिनों में छिटपुट कार्य भी पूरा हो जाएगा। इन मन्दिरों की मूर्तियां आ चुकी हैं। ध्वजदंड भी आ गये हैं। शीघ्र ही इन्हें स्थापित कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय