भारतवंशी ब्रिटेन के सांसद नवेंदु मिश्रा ने किया राम जन्मभूमि मंदिर का दर्शन पूजन

 


अयोध्या, 25 नवंबर (हि.स.)। भारतीय मूल के ब्रिटेन के सांसद नवेंदु मिश्रा ने सोमवार को अपने परिवार, साथियों के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला और हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दर्शन करने के लिए रामनगरी पहुंचे।

दर्शन के पश्चात ज्योतिष भवन में प्रख्यात ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित राकेश तिवारी जी महाराज से आशीर्वाद लिया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, अपने साथियों के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।उन्होंने भगवान श्री राम से विश्व कल्याण और भारत की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय