अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे
- सुगम दर्शन कर अभिभूत हुआ प्रतिनिधिमंडल
अयोध्या 4 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे व उनके साथ उनका प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करने पहुंचा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे व उनका परिवार और प्रतिनिधिमंडल सीधे अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि धाम पहुंचे,और प्रभु श्रीराम लला के सुगम दर्शन प्राप्त किया।
दर्शन के उपरांत उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के दर्शन करके हम धन्य हुए,हम बहुत भाग्यशाली हैं,जो हम प्रभु के धाम पहुंचे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की साझा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अयोध्या दर्शन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(X) पर एक पोस्ट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि देश विदेश में बसे सभी सनातनियों के लिए यह बेहद हर्ष का विषय है कि वर्षों पुरानी प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम में भव्य मंदिर के निर्माण का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में साकार हो सका है।
अयोध्या में केंद्रीय मंत्री एन.राणे के साथ उत्तरप्रदेश बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दूबे भी थे, जिन्होंने प्रतिनिधि मंडल को सुगम दर्शन करवाया।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/सियाराम