क्रिकेटर सुनील गावस्कर श्री राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया
अयोध्या, 26 सितंबर (हि.स.)। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर गुरुवार को अपने परिजनों के संग अयोध्या पहुंचे और श्रीराम लला का दर्शन पूजन कर राम मन्दिर ट्रस्ट महामंत्री चम्पत राय से भेंट की।
गावस्कर बंगलौर के सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हर्ट केयर सेंटर के ट्रस्टी हैं। रामजन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा के समय से ही संजीवनी अयोध्या में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। संजीवनी के चेयरमैन श्रीनिवास उनकी पत्नी शालिनी श्रीनिवास के साथ ही गावस्कर की पत्नी मार्श नील अपनी बहनों शम्मी, सुनीशा के साथ श्रीराम लला का दर्शन किया। हाइवे स्थित एक होटल में आगंतुकों की श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री से भेंट हुई। इसके बाद क्रिकेटर गावस्कर प्रस्तावित भारत-बांग्लादेश के बीच
टेस्ट क्रिकेट मैच सीरीज के लिए कानपुर रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय