रामजन्मभूमि में श्रद्धालुओं को वितरण के लिए हजारों पैकेट ग्लूकोज, ओआरएस पंहुचा

 




अयोध्या,17 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी और लू से श्रद्धालुओं व श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए गुजरात की एक निर्माता कंपनी ने ग्लूकोज और ओआरएस के 10-10 हजार पैकेट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भेजे हैं। शयाजी इंडस्ट्रीज अहमदाबाद गुजरात के चेयरमैन प्रियम मेहता की ओर से भेजी गई ये बहुउपयोगी सामग्री श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महामंत्री चम्पत राय के शिविर कार्यालय कारसेवकपुरम पहुंच गई है और वितरण की प्रक्रिया में है।

यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र ने दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय/बृजनंदन