श्रीराम लला को मिला सीएनजी भारवाहक
Apr 29, 2024, 19:02 IST
अयोध्या, 29 अप्रैल (हि.स.)। श्रीराम लला को उपहार में नकदी अथवा सामान ढोने वाला बंद कंटेनर का एक छोटा चौपहिया सीएनजी चलित वाहन मिला है।
नीलकंठ मेडिकेयर प्रा.लिमिटेड की ओर से फरीदाबाद की इस फर्म के स्वामी जितेन्द्र कुमार ने आज कारसेवक पुरम पहुंचकर श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय को ये भारवाहक सौंपा। इस अवसर पर जयपाल सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज, प्रांत प्रवक्ता शरद शर्मा आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/मोहित