अयोध्या : भगवान भोलेनाथ को लगी हल्दी, कल निकलेगी बरात

 












अयोध्या, 07 मार्च (हि.स.)। रामनगरी के श्रीनागेश्वरनाथ मन्दिर में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की हर वर्ष की तरह आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर भव्य बरात निकाली जाएगी। इस बार रामलला की नव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के चलते उल्लास कई गुना अधिक बढ़ गया है। सभी शिवालयों को सजाने-संवारने का काम तेजी से चल रहा है। महाशिवरात्रि के पर्व की तैयारियां तेज हो चली हैं।

सिद्धपीठ नागेश्वरनाथ मंदिर में गुरुवार को भोलेबाबा की हल्दी रस्म निभाई गई। इस अवसर पर भक्तों ने भोलेबाबा को हल्दी अर्पित किया। महाशिवरात्रि के दिन शाम सात बजे नागेश्वरनाथ मंदिर से गाजे-बाजे, भगवान के स्वरूपों के साथ भव्यता पूर्वक निकाली जाएगी। बरात का क्षीरेश्वरनाथ मंदिर पर अभिनंदन होगा। यहां से बरात टेढ़ीबाजार, कटरा, अशर्फी भवन, सब्जी मंडी होते हुए वापस नागेश्वरनाथ मंदिर पहुंचेगी। जहां विवाह की रस्म निभाई जाएगी।

नागेश्वरनाथ की भगवान राम के पुत्र कुश ने की स्थापना

धार्मिक मान्यता के अनुरूप ग्रंथ रुद्रयामल में वर्णित है कि नागेश्वरनाथ की स्थापना भगवान राम के पुत्र कुश ने की थी। क्षीरेश्वरनाथ मंदिर भी शिवोपासना का प्रमुख केंद्र है। यहां महाशिवरात्रि पर भव्य झांकी सजाई जाएगी। इस शिवालय की स्थापना महाराज दशरथ ने की थी। इसी तरह रामकोट स्थित कोटेश्वर महादेव, राजसदन स्थित दर्शनेश्वर महादेव, दशरथ महल स्थित रामप्रसादेश्वर महादेव, राम की पैड़ी परिसर स्थित चंद्रहरि महादेव, गुप्तारघाट स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में शिवरात्रि की तैयारियां चल रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय

/बृजनंदन