सरयू में शुरू होने जा रही सौर ऊर्जा से संचालित मोटर बोट

 








- निर्माण में आयी है एक करोड़ रुपए की लागत

- देश के विभिन्न कोनों से मंगाये गये हैं सोलर बोट के कल-पुर्जे

- तीन किलोवॉट के सोलर पैनल से संचालित होगी बोट

अयोध्या, 25 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी के विजन के अनुसार उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा विकसित की गई रूफ टॉप माउंटेड सोलर बोट सर्विस का इनलैंड वॉटरवेज के लिहाज से गेमचेंजिंग साबित होने वाली है। ये बोट जल्द सरयू नदी में शुरू होने जा रही है। देश के विभिन्न कोनों से इसके कल-पुर्जे व अन्य साजो-सामान मंगाए गए हैं। यह बोट पूरी तरह से स्वदेशी है और इसे मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है। आने वाले दिनों में ऐसी अन्य बोटों के नियमित संचालन का मार्ग भी प्रशस्त होगा। इसके अतिरिक्त, सरयू नदी में इलेक्ट्रिक चार्ज बेस्ड वर्किंग वाली बोट्स का भी जल्द ही संचालन शुरू हो जाएगा।

नेवाल्ट इको मरीन टेक कंपनी के सीईओ सैंडिथ थंडाशेरी व व्यवसाय विकास प्रमुख दिग्विजय प्रताप सिंह ने बताया कि हमारी कम्पनी सौर विद्युत जहाज/नावों के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। नेवाल्ट के पास 100 से अधिक परियोजनाओं के साथ 50 से अधिक सरकारी और निजी ग्राहक और 150 से अधिक कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि नेवाल्ट टॉप मैनेजमेंट के पास समुद्री उद्योग में 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। नेवाल्ट वैश्विक पुरस्कार विजेता है। बताया कि अबतक उन्होंने 3000 टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन होने से बचाया गया है। नेवाल्ट ने गैर एसी और पूरी तरह से वातानुकूलित विभिन्न आकारों के 20 से अधिक प्रकार के इलेक्ट्रिक जहाज/नावों का निर्माण किया है।

उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम शुरू किये जा रहे हैं। इस सोलर बोट में नाव निर्माता कंपनी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से पहला निर्यात ऑर्डर मिला है। इस बोट को बनने में 8 महिने लगे हैं। इस बोट को 20 कारीगरों ने बनाया है। यह केरला के कोच्चि में बना है। इस बोट को लाने में 10 दिन लगें हैं। बोट के ऊपर 3 किलो वाट के सोलर पैनल लगें हैं। एक बार चार्ज करने पर 40 से 50 किलोमीटर की दूरी यह तय कर सकती है। यह बोट 30 सीटर हैं। जो 4 से 5 घंटे में चार्ज हो जायेगा। इस बोट की लंबाई 10.600 मीटर है। बोट की लागत लगभग 1 करोड़ रुपए है। सरयू नदी में 1 हफ्ते में इसका संचालन शुरू हो जायेगा। 20-20 किलोंवॉट की दो बैटरियां बैंक लगी हैं। यह पूरा प्रोजेक्ट यूपी नेडा विभाग का है।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/बृजनंदन