अयोध्या में रामनवमी मेले के लिए स्वास्थ्य महकमे ने की विशेष तैयारी
- 12 स्थानों पर बनेंगे अस्थायी स्वास्थ्य शिविर, हर समय मौजूद रहेगीं एम्बुलेंस
अयोध्या, 01 अप्रैल (हि.स.)। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके जन्मभूमि मंदिर में अब राम नवमी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या धाम में आयोजित होने वाले रामनवमी पर्व पर यहां देश के कोने कोने से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए 12 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। किसी संभावित घटना के समय घायल या मरीजों को हायर सेंटर तक पहुंचाने के लिए 12 स्थानों पर एम्बुलेंस तैनात की जा रही हैं।
इन स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने बताया कि 12 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर स्थापित किये जा रहे हैं। ये शिविर जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, झुनकी घाट, कच्चा घाट, कन्ट्रोल रूम, तुलसी उद्यान, हनुमान गुफा, साकेत पेट्रोल पम्प, अन्तरराष्ट्रीय बस अड्डा, राम सेवकपुरम, कारसेवकपुरम, रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम में स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा पक्का घाट पर 10 बेड का एक अस्थायी अस्पताल भी बनाया जाएगा। श्री राम चिकित्सा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा, जहां से स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जाएगा।
12 स्थानों पर तैनात रहेगी स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस
मेला प्रभारी डॉ राममणि शुक्ला ने बताया कि मेला क्षेत्र में 12 स्थान पर एंबुलेंस मौजूद रहेगी। यह स्थान है कंट्रोल रूम, पक्का घाट, साकेत पेट्रोल पंप, हनुमान गुफा, कारसेवकपुरम, झुनकी घाट, कनक भवन जन्मभूमि, रेलवे स्टेशन व हनुमानगढ़ी। इसके अलावा भी आवश्यक स्थानों पर भी एम्बुलेंस लगाने की तैयारी है। इन शिविरों में तीन शिफ्ट में ड्यूटियां होंगी, जिसके लिए मंडल भर से 34 चिकित्सक, एक चिकित्सक अधिकारी (महिला), 34 फार्मासिस्ट व 34 वार्ड ब्वॉय, छह सुपरवाइजर अन्य नौ कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएंगी।
स्वच्छता का भी प्रबन्ध करेगा स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अयोध्या मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में 250 सफाईकर्मी कि ड्यूटी लगाई गई है। छह बजे शाम से 8 बजे शाम तक फॉगिंग की जाएगी व पेयजल को शुद्ध करने के लिए ब्लीचिंग आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। मेला प्रभारी राममणि शुक्ला ने कहा कि नौ अप्रैल से 17 अप्रैल तक शिविर चलेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविरों को संचालित करने के लिए जनपद व अन्य जनपदों से भी चिकित्सक, फार्मासिस्ट व वार्ड ब्वाय की व्यवस्था की है।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय/मोहित