अयोध्या में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लखनऊ से एम्बुलेंस रवाना

 




अयोध्या, 02 मई (हि.स.)। मां शांति सेवा फाउंडेशन एवं साईं दीप फाउंडेशन लखनऊ की ओर से रामनगरी में राम भक्तों की सेवा के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर गुरुवार को रवाना किया।

संस्था अध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि अयोध्या में आए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए दोनों संस्थाओं ने मिलकर नि:शुल्क एम्बुलेंस का शुभारंभ समाज सेविका बिंदिया थापर ने श्री रामजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित के बाद हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेविका बिंदिया थापर ने बताया कि एंबुलेंस लगाने का उद्देश्य है दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं के अचानक अस्वस्थ होने पर जनपदीय अस्पताल पहुंचाया जा सके। एम्बुलेंस रामपथ, जन्मभूमि पथ, नया घाट सहित विभिन्न भीड़ वाले स्थलों पर रहेगी।

थापर ने बताया कि कण कण में प्रभु श्रीराम विराजमान हैं। राम भक्तों की सेवा करके मुझे अपार संतुष्टि मिलती है। राघव के सेवा के लिए मैं हर संभव तत्पर हूं।

संरक्षक बसंत राम ने कहा कि प्रभु राम अयोध्या से चलकर लंका तक 14 वर्ष वनवास के दौरान सेवा और मर्यादा का परिचय दिया है। अयोध्या के हर मानव में मर्यादा और सेवा व्याप्त है, मुझे सेवा करने के लिए मेरी मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है और बड़ी बहन थापर के साथ राम भक्तों का सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनका आभारी हूं।

कार्यक्रम में खुशबू शाही, प्रज्ञा श्रीवास्तव, मनोरमा साहू, अर्चना गोस्वामी, रामशंकर, डॉ पवन कुमार, उमेश कुमार, सूरज चौधरी, अमित कुमार, सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय

/राजेश