मॉडल हर्षा रिछारिया ने किया श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के दर्शन
Mar 5, 2025, 23:28 IST
अयोध्या, 5 मार्च (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ में अखाड़ों के अमृत स्नान के समय चर्चा में आई मॉडल हर्षा रिक्षारिया ने बुधवार को श्रीरामजन्म भूमि मन्दिर में दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर हर्षा रिक्षारिया ने कहा कि अभी मंदिरों में भ्रमण और दर्शन का मेरा कार्यक्रम चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अयोध्या दर्शन करके बहुत ही अच्छा लगा। आगामी दिनों में धर्म के मार्ग पर बढ़ते हुए आप मुझे देखेंगे और युवाओं को धर्म से जोड़ते हुए आप देखेंगे। अभी हम जातियों के आधार पर अलग-अलग बैठे हुए हैं। इन सबको एक करके हम बड़े कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय