डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर का पीए सूबेदार विनीश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 


अयोध्या, 30 सितंबर (हि.स.)। डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर कुंवर रंजीव सिंह का पीए (जनसम्पर्क अधिकारी) सूबेदार विनीश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूबेदार विनीश (48) का सोमवार को आवास में फांसी के फंदे से लटकता शव मिला है। मृतक विनीश मूल रूप से केरल के रहने वाले थे।

क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि मृतक विनीश की पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा। मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई हैं। हत्या या आत्महत्या के बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है। फाॅरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। साक्ष्याें काे जुटाते हुए प्रकरण की सत्यता का पता लगाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय