अवध विवि की पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को होगी
- दो पालियों में 12 केन्द्रों पर दो 7189 परीक्षार्थी शामिल होंगे
अयोध्या, 06 जुलाई (हि. स.)। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलएम, एमएड विषयों की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। दोनों पालियों में कुल 7 हजार 189 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए कुल 12 केन्द्र बनाये गए है। प्रथम पाली में एलएलबी त्रिवर्षीय व बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा होगी, जबकि द्वितीय पाली में एलएलएम, डीफार्मा व एमएड की प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी।
विवि के कुलसचिव डाॅ. अंजनी कुुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर पांच विषयों के प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने केन्द्रों का निर्धारण कर दिया है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः नौ बजे से 11 बजे तक होगी, जिनमें एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 से 04 बजे तक में एलएलएम एवं डीफार्मा की परीक्षा होगी। वहीे एमएड की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 02 से सांय 05 बजे तक कराई जायेगी।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन /दीपक/बृजनंदन