अवध विवि के विभिन्न कोर्साें में प्रवेश ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून
अयोध्या,13 जून (हि. स.)। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्साें के साथ संघटक राजकीय महाविद्यालयों के समस्त कोर्सों व सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड व एमपीएड कोर्साे में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। वहीं विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यवसायिक कोर्साें में एलएलबी, एलएलएम, एमएड एवं फार्मेसी में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 06 जुलाई से कराया जाना प्रस्तावित है। परिसर के स्नातक व वोकेशनल स्नातक कोर्सों में प्रवेश काउंसिलिंग की सूचना 15 जून के बाद घोषित की जायेगी। दूसरी ओर बीटेक के विभिन्न ब्रांचों में जेई मेंस के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। इसके अलावा बीटेक, एमटेक व एमसीए के अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर भी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं एमबीए कोर्स में प्रवेश सीयूईटी के आधार पर होगा।
विवि आवासीय प्रवेश समन्वयक प्रो. शैलेन्द्र कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक, वोकेशनल स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के साथ संघटक राजकीय महाविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड व एमपीएड कोर्साे में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिनकी अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। विभिन्न कोर्साें में अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय
/सियाराम