वाराणसी में जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ जागरूकता अभियान,छात्रों को शपथ दिलाई

 


वाराणसी,04 जनवरी (हि.स.)। जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ सामाजिक संगठन भी मुखर हो रहे हैं। गुरुवार को युवा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने लहुराबीर स्थित राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में बतौर अतिथि शामिल एसीपी चेतगंज नीतू कादयान ने छात्रों को चाईनीज मांझे का इस्तेमाल न करने का शपथ भी दिलाई। उन्होंने किशोरवय छात्रों को शपथ के जरिए समझाया कि वह चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें। क्योंकि चाइनीज मांझा बहुत खतरनाक है। वह सिर्फ आम जनता को ही नहीं, वह पशु-पक्षियों के लिए भी खतरनाक है ।जिससे लगातार बड़ी से बड़ी घटनाएं हो रही हैं । इसकी चपेट में आकर कई मासूमों ने अपनी जान गंवा दी है, तो कई लोग चोटिल हो गए हैं । यह चाइनीज मांझा इतना खतरनाक है कि एक झटके में जान ले लेता है। कार्यक्रम में युवा फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि वाराणसी पुलिस कमिश्नर को इसके बारे में अवगत कराया है । कई थाना क्षेत्रों में चाइनीज मांझे खुलेआम बिक रहे हैं । जिस पर कड़ाई से प्रतिबद्ध लगाने की जरूरत है।

वक्ताओं ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने और होने की जरूरत है । संस्था ने अपील की कि अपने बच्चों पर ध्यान दें । कहीं आपके बच्चे चाइनीज मांझे का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे। इससे उनकी उंगलियां कट सकती हैं, उनको चोट लग सकती है। ये आपकी भी जिम्मेदारी है कि सतत रहे सावधान रहें । कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमित कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह और अध्यापकों ने भी अभियान में भागीदारी की। कार्यक्रम में युवा फाउंडेशन टीम से अमित कुमार जायसवाल,सीम चौधरी, सलीम जावेद,पिंटू शर्मा, आशीष मौर्या,अमित जायसवाल आदि ने भी भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम