चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में खेलोत्सव के विजेताओं को दिए पुरस्कार
मेरठ, 21 मई (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा आयोजित हुए खेलोत्सव-24 के विजेताओं को मंगलवार को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया गया।
सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज के ईसी सेमिनार हॉल में मंगलवार को आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह रहे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को खेल के महत्व बताते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलो मे भी प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए खेल व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प दिलवाया।
खेलोत्सव-24 के समन्वयक डॉ. मानव बंसल, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. केपी सिंह, डॉक्टर प्रियंक सिरोही, डॉ. अमरजीत सिंह, कमल कुमार, पवन पूनिया, प्रशांत आदि उपस्थित रहे। संचालन कर इंजीनियर अर्पित छाबड़ा ने किया।
इस दौरान वालीबाल, बास्केटबाल, शतरंज, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि इंडोर एवं आउटडोर खेलों में विजेता रहे विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित