बनारस बार के अध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार सिंह, महामंत्री पद पर कमलेश यादव की जीत

 




वाराणसी, 23 दिसम्बर (हि.स.)। बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार सिंह 1567 एवं महामंत्री पद पर 1672 वोट पाने वाले कमलेश यादव निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर दूसरे स्थान पर रहे सतीश तिवारी को कुल 1030 मत मिला। अन्य दावेदारों में अरुण कुमार दुबे को 125, अरविंद राय को 644, मीरा यादव को 134, नित्यानंद राय को 110 और सत्येंद्र सिंहा को 164 मत प्राप्त हुए।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार श्रीवास्तव 1106 मत और उपाध्यक्ष पद पर स्वतंत्र कुमार जायसवाल 1456 मत पाकर विजेता घोषित हुए। महामंत्री पद पर कमलेश यादव को जीत मिली। दूसरे स्थान पर रहे शशांक कुमार श्रीवास्तव को 1395 मत मिले। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर विनय कुमार जायसवाल 1521, संयुक्त सचिव प्रशासन मयंक मिश्र 1772, संयुक्त सचिव (प्रशासनव पुस्तकालय )पद पर पंकज कुमार वाजपेयी 1996 मत पाकर विजेता बने।

प्रबंध समिति में अवनीश सिंह, मिलिन्द श्रीवास्तव, प्रतीष राय, प्रवीण कुमार मिश्र, संतोष कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह विजेता घोषित किए गए। इसके पहले शुक्रवार को मतदान में 5041 अधिवक्ता मतदाताओं में 3799 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एल्डर कमेटी की देख-रेख में मतदान और मतगणना सम्पन्न हुई। बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में क्षत्रधारी सिंह, राधेमोहन त्रिपाठी, अवधेश कुशवाहा व धर्मेंद्र नाथ शर्मा चुनाव कराए। पर्यवेक्षक दीनानाथ सिंह, राधेश्याम चौबे, सौरभ श्रीवास्तव और ओम शंकर श्रीवास्तव ने मतदान और मतगणना को सम्पन्न कराने के लिए महती योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप