अवैध निजी अस्पताल के संचालक पर रिपोर्ट दर्ज

 


मुरादाबाद, 01 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के आयुष्मान अस्पताल के संचालक लक्ष्मण सिंह के खिलाफ थाना पाकबड़ा पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी की तहरीर पर अवैध रूप से अस्पताल संचालित करने, सरकारी काम में बाधा डालने व टीम से अभद्रता करने के आरोप में थाना पाकबड़ा पुलिस को तहरीर दी थी। सोमवार को डिप्टी सीएमओ ने आयुष्मान अस्पताल में छापा मारकर सील की कार्रवाई की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डिप्टी सीएमओ ने मंगलवार काे बताया कि जिस डॉक्टर के नाम पर अस्पताल संचालित हो रहा है, वह मुम्बई में रहती है। उनका नाम फर्जी तरीके से अंकित कर रखा था।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल