स्कूली बच्चों से भरा आटो पलटा, कई बच्चे हुए घायल

 


हमीरपुर 06 अगस्त (हि.स.)। पिछले सप्ताह मौदहा कस्बे के मण्डी गेट के सामने हुए स्कूली वैन और ई रिक्शा की टक्कर को अभी एक सप्ताह भी नहीं गुजरा था कि मंगलवार को गांव से कस्बे पढ़ने आ रहे स्कूली बच्चों से भरा ई रिक्शा पलट गया। जिसमें एक बच्ची को गंभीर चोटें आने के साथ ही बाकी बच्चों को चोटें आईं हैं।

मंगलवार को मंकरांव से कस्बे ई रिक्शा में पढ़ने आ रहे बच्चों से भरा ई रिक्शा मंकरांव से कुछ आगे आते ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडडे में जाकर पलट गया। चूंकि घटना गांव के निकट और गांव के बच्चों से जुड़ी होने के कारण कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने कड़ी मेहनत कर बच्चों को निकाला। बच्चाें काे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें अनुष्का (6) पुत्री रामराज को अधिक जबकि अन्य बच्चों को मामूली चोटें आयी हैं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा ने बताया कि पलटने वाला वाहन किसी स्कूल का नहीं, बल्कि प्राईवेट वाहन है। जिससे बच्चें स्कूल आ रहे थे,प्राइवेट वाहन हाेने के कारण उस पर विभाग कुछ नहीं कर सकता है। हमने सभी स्कूलों से वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र मांगा है, अगर कोई कमी मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव