घर से लापता युवक का शव तालाब में मिला
औरैया, 20 सितंबर (हि. स.)। तीन दिन पूर्व 17 सितंबर को घर से निकले युवक का शव शुक्रवार को कंचौसी रेलवे क्रासिंग समीप स्थित तालाब में उतराता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।
रणधीर सिंह (45) निवासी सुंदरपुर थाना दिबियापुर पुत्र दुर्गा प्रसाद 17 सितंबर की रात करीब 11 बजे घर से बाहर निकला था। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिवारीजनों ने उसकी इधर-उधर खोजबीन शुरू की। इसके बाद शुक्रवार को राहगीरों ने रेलवे क्रासिंग के समीप तालाब में उसका शव उतराता देखा तो अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने कहा कि वह शराब पीने का आदी था और दिमागी रूप से कमजोर भी था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवारीजनों को सूचना दी। चौकी इंचार्ज कुलदीप तोमर ने बताया कि घर से लापता युवक का शव मिला है। परिजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार