छत से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

 


पैर फिसलने से छत से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

औरैया, 06 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया के अजीतमल कोतवाली के कस्बा बाबरपुर में शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसा उस समय घटित हो गया, जब मोहल्ला पटेल नगर निवासी लगभग 30 वर्षीय युवक लाल सिंह पुत्र राजेश नागर अचानक छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई और परिजन चीख-पुकार करते हुए उसे तुरंत (सीएचसी) अजीतमल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

परिवार और स्थानीय लोगों के अनुसार, लाल सिंह शनिवार की शाम करीब सात बजे किसी काम से अपने मकान की छत पर गए थे। छत पर अंधेरा और फिसलन होने की वजह से उनका पैर अचानक फिसल गया और वह लगभग 15 फीट की ऊंचाई से सीधा आंगन में आ गिरे। गिरने की आवाज सुनते ही घर के लोग दौड़े और गंभीर हालत में पड़े लाल सिंह को उठाकर सीएचसी ले गए। लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

युवक की अचानक मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि मोहल्ले में भी शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसियों ने बताया कि लाल सिंह स्वभाव से मिलनसार और शांत स्वभाव के थे, और सभी के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखते थे। उनकी मौत ने लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पंचनामा भरने की कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी ललतेश का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार