पंचनद के पावन जल से युक्त अमृत कलश व श्री राम दरबार की शोभायात्रा में हर्षोल्लास के साथ उमड़े श्री राम लला के भक्त
औरैया, 30 दिसम्बर (हि. स.)। विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा कल देर शाम तक शहर में भव्य अमृत कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने शोभायात्रा के साथ रथ पर सवार श्री राम जी के दिव्य दरबार की मनोहारी झांकी की आरती का गुणगान करते हुए। अमृत कलश की पूजा-अर्चना कर नगर भ्रमण हेतु शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।
शोभायात्रा फूलमती मंदिर से प्रारंभ होकर शहीद पार्क मार्ग, सुभाष चौक, संजय गेट, संकट मोचन मार्ग, लेडीज मार्केट, हलवाई खाना, सदर बाजार, तहसील चौराहा, दिबियापुर रोड, होते हुए, समापन फूलमती मंदिर पर किया गया। यात्रा के दौरान श्री राम लला के भक्तों द्वारा भाव विहोर होते हुए मंत्र मुग्ध होकर धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत पूरे जोश के साथ जय श्री राम का उद्घोष किया जा रहा था। श्री राम दरवार में सीता माता, भाई लक्ष्मण व सेवक हनुमान की मनोहरी झांकी लोगों के मन को प्रफुल्लित कर रही थी। शहर के प्रमुख बाजारों के व्यापारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर अमृत कलश की पूजा अर्चना व शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से जोरदार अभिनंदन किया।
महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप की अध्यक्ष एकता गुप्ता के नेतृत्व में ग्रुप की सदस्यों ने प्रभु श्री रामलला की भक्ति में लीन होकर नाचते गाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया, प्रभु श्री राम जी की अमृत कलश यात्रा में अपने धर्म और आस्था में समर्पित होते हुए समिति परिवार के सदस्यगण, शहर की माताएं-बहनें, व्यापारी, गणमान्य बंधु आदि बच्चों सहित लगभग तीन सैकड़ा भक्त मौजूद रहे। अमृत कलश लेकर श्रद्धालुओं का जत्था आज अयोध्या नगरी रवाना होगा ।
समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समिति व समाज तथा शहर के व्यापारियों द्वारा अभिनंदन के उपरांत शनिवार को अयोध्या नगरी में विराजमान श्री रामलला के पचनद के पावन जल से जलाभिषेक हेतु राम भक्तों का जत्था अमृत कलश लेकर आज रात्रि 10 बजे फूलमती मंदिर, औरैया से अयोध्या के लिए रवाना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन