सोलर लाइटों से जगमगा रही पसईपुर केशमपुर पंचायत, सुरक्षा को लगे कैमरे
औरैया, 08 जून (हि.स.)। जनपद के विकासखण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत पसईपुर केशमपुर विकास की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है। जहां पंचायत में सरकार की मंशानुसार ग्राम प्रधान ने विकास कार्यों को कराकर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पंचायत को डिजिटल बनाने तथा सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह वॉइस रिकॉर्डर कैमरे भी लगवाए गए हैं।
ग्राम पंचायत पसईपुर केशमपुर में हो रहे सरकार की मंशानुसार विकास कार्यों से गांव को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ और सुन्दर बनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। ग्राम प्रधान राजेश पाल द्वारा पंचायत में बनी लगभग एक दर्जन सड़कों की इंटरलॉकिंग कराके अपनी पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने का भरपूर प्रयास किया गया है।
गांव में गंदगी न रहे, इसके लिए पंचायत में जगह-जगह गोबर की खाद के गड्ढे बनवाये गए हैं। ग्रामीणों द्वारा जिनका उपयोग कर पंचायत को स्वच्छ रखने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। जबकि भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रामीणों तथा राहगीरों के लिए पंचायत में जगह-जगह वाॅटर कूलर लगाये गए हैं, जिससे लोग भीषण गर्मी में ठंडा पानी पीकर कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। पंचायत में सोकपिट तथा बर्मी कम्पोस्ट बनाये गए हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत में एक रिसोर्स रिकवरी सेंटर बना है। वहीं गांव में बने अम्बेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण तथा प्राथमिक विद्यालय बिलन्दपुर में दिव्यांग शौचालय तथा इंटरलॉकिंग कराके उसका कायाकल्प किया गया।
प्रधान राजेश पाल द्वारा पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों से पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकसित कर स्वच्छ बनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही डिजिटल इंडिया के तहत पंचायत को डिजिटल बनाने हेतु और सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह वाईफाई से कनेक्ट वॉइस रिकॉर्डर कैमरे लगाए गए हैं। वहीं पंचायत में विद्युत न होने पर भी रोशनी बनी रहे, इसके लिए जगह-जगह बाईस सोलर लाइट पोल भी लगाए गए हैं। पंचायत में हो रहे विकास के कार्यों को देखते हुए प्रधान की ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान राजेश पाल ने बताया की पंचायत में हर सम्भव विकास के कार्यों को कराके पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जायेगी। जिससे ग्राम वासियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। जैसे-जैसे सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए बजट आता रहेगा, पंचायत में सरकार की मंशानुरूप विकास के कार्यों को प्रगतिशील रखा जाएगा और पंचायत विकसित और स्वच्छता के मानकों को पूरा कर सके।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित