गाजे बाजे के साथ निक़ली नगर में बुढ़वा मंगल महोत्सव शोभा यात्रा
औरैया, 16 सितंबर (हि.स.)। फफूंद ककोर मार्ग पर स्थित महावीर जी धाम से बुढ़वा मंगल महोत्सव की शोभा यात्रा सोमवार को शाम 4 बजे से गाजे बाजे के साथ प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा में सम्मलित रथों पर संजी देवी-देवाओं की झांकी आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनी रही। शोभा यात्रा का भक्तों ने जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया।
शोभा यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा और भक्तों द्वारा भजन कीर्तन कर चलते रहे। भक्तों द्वारा देवी देवताओं के जयकारें से रास्ते गूंजायमान रहे। युवा वर्ग भी जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है, अभी हमने जी भर कर देखा नहीं है... के भजन पर जमकर थिरकते रहे। शोभा यात्रा नगर के पंजाब नेशनल बैंक, पोस्ट ऑफिस, छामरुआ कुआं से होते हुए औरैया रोड से होते हुए मोहल्ला मोतीपुर, अछल्दा चौराहा, चमनगंज तिराहा, ख्याली दास मंदिर होते हुए स्थित महावीर जी धाम पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। नगर एवं क्षेत्र के भक्तगण शोभा यात्रा में सम्मलित होने के लिए महावीर जी धाम पर पहुंचकर शोभा यात्रा को सफल बनाया। सभी भक्तों ने भगवान गणेश जी एवं हनुमान जी से कृपा दृष्टि बनाये रखने की प्रार्थना की। सुरक्षा की दृष्टिगत थाना पुलिस शाेभा यात्रा के साथ चलती रही, ताकि काेई व्यवस्था ना हाेने
पाए। इस दाैरान कस्बा प्रभारी संदीप जादौन समेत थाना पुलिस के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार