स्तनपान को बड़ावा देने हेतु लाभार्थियों को जागरूक किया गया
औरैया, 01 अगस्त (हि.स.)। जनपद में एक अगस्त से नाै अगस्त तक चलने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोठीपुर में संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता पाल ने कहा कि छह माह तक शिशु को केवल मां का दूध ही पिलाऐ, मां के दूध में बच्चों के लिए जरूरी सभी पोषक तत्वों के अलावा पानी भी पर्याप्त होता है। इसके लिए छह माह तक शिशु को पानी ना पिलाए, यहां तक की गर्मियों में भी नहीं केवल मां का दूध ही पिलाएं, शिशु एक स्तन से पीने के बाद यदि चाहता हो तो दूसरे स्तन से भी दूध पिलाई।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता पाल ने कहा कि स्तनपान शिशु को बीमारियों से बचाता है। यदि मां या शिशु बीमार हो तब भी स्तनपान जारी रखें रात में मां को अधिक दूध बनता है, इसलिए रात में शिशु को अधिक बार स्तनपान करना चाहिए। बोतल का इस्तेमाल करने से बच्चों को बीमारी एवं मृत्यु का खतरा रहता है। बोतल से बच्चे को दूध ना पिलाए। उन्होंने कहा कि जन्म के तुरंत बाद एक घंटे के अंदर स्तनपान शुरू करें। जन्म के बाद किसी भी तरह का अन्य पेय पदार्थ जैसे पानी शहद जन्म घुट्टी इत्यादि ना दें। 6 माह तक केवल स्तनपान कारण बोतल से दूध ना पिलाएं। इससे बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है, उपस्थित सभी महिलाओं गर्भवती को स्तनपान के लाभ और स्तनपान की सहायता के लिए विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोठीपुर की समस्त टीम सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता पाल, एएनएम अंजू दुबे, आशा किरण कठेरिया, आंगनबाड़ी सहाय का प्रेमवती तथा ग्राम कोठीपुर की समस्त गर्भवती महिलाएं व धात्री महिलाएं जो सभी स्तनपान कर रहे हैं, उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा