सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाकर कर रहे थे कब्जा

 


औरैया, 22 नवम्बर (हि. स.)। सोशल मीडिया पर वायरल हुए लैंड जिहाद के मामले में कोतवाली पुलिस ने 4 नामजदों व 6 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। अजीतमल कस्बे के मुगल रोड किनारे, पुराने थाने का जर्जर भवन स्थित है। इस भवन के बाहरी कोने में एक वर्ग विशेष द्वारा दीवाल की ईंटों को निकाल कर दिया जलाकर व चादर चढ़ाकर इबादत शुरू कर दी गई थी।

बीते 04 अप्रैल को तत्कालीन उपजिलाधिकारी विजेता सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा, डामरीकृत सड़क किनारे अतिक्रमित कर बनाए धार्मिक स्थानों को तोड़ने के आदेश पर, इस मजारनुमा बने स्थान को धराशाई करवा दिया था। बीते कुछ दिनों से इसी जगह पर कुछ लोगों की निगाह दीवाल की निकली ईंटो और उसके अंदर हरी चादर, अगरबत्ती आदि लगागर की जाने लगी इबादत पर पड़ी। कब्जा करने की नीयत देख चर्चा आम हुई। तो किसी ने सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया।

उपजिलाधिकारी राकेश कुमार ने बीते सोमवार को मौके पर पहुंचकर पड़ताल की थी। उन्होंने जर्जर दीवाल की ईंटें गिर जाने की बात बताते हुए जांच कर कार्यवाही किए जाने की बात बताई थी। पुलिस की ओर से की गई जांच में, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए, विशेष वर्ग के लोगो द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, असंतोष व तनाव की स्थित पैदा करने की बात पाई। तो उपनिरीक्षक मनीष कुमार की ओर से कोतवाली में मामला दर्ज करवाया गया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजकुमार सिंह ने बताया कि ईंट निकालकर, हरे रंग से पुताई कर हरी चादर रखकर मजार का रूप देते हुए बिजली पोल से अवैध रूप से केबिल डालकर बिजली चोरी करते हुए पाया गया था। जिसे हटा दिया गया है। और इस जगह पर पुराना थाना, ये राज्य सरकार की संपत्ति है।

का बोर्ड लगाकर, ड्यूटी लगाकर पुलिस निगरानी शुरू कर दी गई है। साथ ही धारा 295A, 153A, 447 आई पी सी, 135 विद्युत अधिनियम, 2/3 सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने जैसी धाराओं में अजीतमल कस्बा के मोहल्ला राजीव नगर निवासीगण मो 0 आजाद उर्फ शनि, सोनू खां, इकरार, नाजिर व 06 अज्ञात के खिलाफ उपनिरीक्षक मनीष कुमार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर, मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन