समाधान दिवस पर तेरह प्रार्थना पत्रों में पांच का माैके पर हुआ निस्तारण
Jul 27, 2024, 18:24 IST
औरैया, 27 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सदर थाना कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में समस्या संबंधी आवेदन पत्र लेकर आए फरियादियों की समस्या काे सुना। उक्त अवसर पर प्राप्त तेरह प्रार्थना पत्रों में से पांच का त्वरित निस्तारण किया गया। शेष आठ मामलों के निस्तारण करने हेतु सम्बंधित विभाग काे साैंपते हुए ससमय पूरा कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी सदर राकेश कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस महेंद्र प्रताप सिंह, थाना कोतवाली प्रभारी सहित लेखपाल व दूर दराज से प्रार्थना पत्र लेकर आए फरियादी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा