कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, कई सवारियां घायल
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी दिबियापुर भेजा
औरैया, 24 मई (हि.स.)। फफूंद थानाक्षेत्र के अछल्दा रोड स्थित एक गाँव के सामने शुक्रवार को तेज रफ़्तार कार ने ई- रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा में बैठी सवारियां घायल हो गयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी दिबियापुर भेजते हुए कार्रवाई की।
अछल्दा रोड पर ग्राम शिवूपुर के सामने एक मारुति वैन ने आज दोपहर ई-रिक्शा में टक्कर मार दीं। हादसे में ई-रिक्शा चालक हर्षित दोहरे पुत्र मुलायम सिंह, सुमन कुमारी राजपूत पत्नी होम सिंह, रजनी दोहरे पत्नी पवन कुमार, मेशक उम्र 6 वर्ष पुत्र पवन कुमार, एलिया उम्र 9 वर्ष पुत्र पवन कुमार, बुजुर्ग प्रेम नारायण दोहरे, उनकी पत्नी राम बेटी समस्त निवासीगण ग्राम सिंगला मऊ थाना फफूंद घायल हो गए। घायलों में सुमन कुमारी के गंभीर चोटें आई हैं, वहीं अन्य सभी को सामान्य चोटें हैं। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी दिबियापुर भेजते हुए कार्रवाई की।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित