ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
औरैया, 13 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के एरवा कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनी मार्ग पर बुधवार की सुबह मोटर साइकिल व ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई में जुट गई है।
एरवा कटरा थाना क्षेत्र के किशनी रोड पर आज सुबह ईंट लादकर ट्रैक्टर जा रहा था। एरवा कटरा-किशनी मार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर मोटर साइकिल सवार युवकों से हो गई। इस मार्ग दुर्घटना में मोटर साइकिल चला रहा युवक व उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मद्द से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवा कटरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने घायलों को मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने मृतकों की पहचान करते हुए उनके परिजनों को घटना की जानकारी दीँ एरवा कटरा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक कन्नौज जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर समेत चालक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई में शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित