जिला पंचायत से बनी ईदगाह को जाने वाली सड़क बारिश में ढही
Sep 26, 2024, 15:12 IST
औरैया, 26 सितंबर (हि.स.)। बारिश में ढही ईदगाह तक जाने वाली सड़क को सही कराने के लिए फफूंद चेयरमैन अनवर कुरैशी ने जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दौहरे से बात की। जिस पर गुरुवार को जिला पंचायत के अवर अभियंता को मौके पर भेजा गया।
चेयरमैन अनवर कुरैशी ने बताया कि बाई पास रोड से ईदगाह तक जाने वाली सड़क जिला पंचायत की है। इसलिए उन्होंने जिला पंचायत से बात कर जिला पंचायत के अवर अभियंत द्वारा सड़क की नाप करवा ली गई है। सड़क के नीचे खेतों में पानी भरा होने से सड़क के कार्य में दिक्कत आ रही है। खेतों का पानी कम होते ही जिला पंचायत द्वारा सड़क का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। फफूंद चेयरमैन के इस कार्य के लिए लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार