वीआईपी कल्चर के मोह को नहीं छोड़ पा रहे पूर्व क्षेत्राधिकारी बेला, पुलिस ने काटा चालान
औरैया, 26 जुलाई (हि.स.)। वीआईपी कल्चर के मोह को पूर्व क्षेत्राधिकारी बेला मोह नहीं छोड़ पा रहे है। उन्होंने नीली बत्ती लगी कार से दबंगई करने शुक्रवार को खेत पर पहुंच गए। इसकी सूचना जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने उनके कार का चालान काट दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बेला निवासी मनोज कुमार यादव पुत्र अमर सिंह यादव ढिपारा गांव स्थित अपने खेत पर धान लगवा रहे थे। पूर्व क्षेत्राधिकारी बाबूलाल दोहरे नीली बत्ती लगी कार लेकर खेत पर अपने साथियों सहित पहुंच गए और अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर मनोज कुमार को धमकाने लगे और खेत में हो रही धान रोपाई को रुकवा दिया।
मनोज ने इस घटना की सूचना बेला पुलिस समेत उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक राम सिंह ने घटना की जानकारी ली और दबंग पूर्व सीओ सहित साथियों को थाने ले आए। घटना स्थल पर पूर्व दबंग सीओ बाबूलाल दोहरे की खड़ी नीली बत्ती लगी कार को थाने ले आए, जहां पर थाना प्रभारी बेला पंकज मिश्रा ने पूर्व क्षेत्राधिकारी की कार में लगी अवैध रूप से नीली बत्ती उतारकर चालान काट दी।
थाना प्रभारी बेला पंकज मिश्रा ने बताया कि उक्त जमीन विवाद मामले की जानकारी राजस्व निरीक्षक को दे दी गई है। मामले की जांच कर अग्रिम विदित कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / राजेश