न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री ने वर्चुअल शुभारम्भ किया
औरैया, 12 मार्च (हि.स.)। नव निर्मित न्यू अछल्दा के नाम से बनी रेलवे स्टेशन का मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। कार्यक्रम को रेलवे स्टेशन पर लगायी गयी एलईडी की बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का संबोधन दिखाया गया।
प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में सरकार के पहले एवं दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुये कहा कि हमारी सरकार में भरपूर विकास किया गया है। सरकार की तमाम योजनाओं से लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं।इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांसद ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद रामशंकर कठेरिया ने सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तथा केन्द्र की मोदी सरकार में सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। प्रदेश में पिछली सरकारों द्वारा बनाया गया भय के वातावरण को योगी सरकार ने खत्म कर दिया है। अब आम नागरिक भयमुक्त होकर कहीं भी आ-जा सकता है।
इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ के साथ पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत, राज्य सभा सांसद गीता शाक्य के प्रतिनिधि मुकुट सिंह शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, ब्लॉक प्रमुख शरद राना, जितेंद्र सिंह सेंगर, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा, पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल, गौरव श्रीवास्तव व सुरक्षा के तहत थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव मय फोर्स, आरपीएफ समेत रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /मोहित