छात्र-छात्राओं को गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए बजेगी वाॅटर विसल

 












औरैया, 02 मई (हि.स.)। सहार स्थित स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को शीतल पेयजल पीने की याद दिलाने के लिए वॉटर विसल (सीटी) बजाने की शुरुआत की है।

भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा एवं हिन्दी प्रवक्ता दीपनारायण की पहल पर गुरुवार को वाॅटर विसल की शुरुआत करते हुए कहा कि बच्चे पानी पीने में लापरवाही करते हैं। बढ़ती गर्मी के चलते छात्र-छात्राओं में डिहाइड्रेशन और लू के प्रकोप से बचाने के लिए उन्हें पानी पीने की याद दिलाने के लिए व्यायाम शिक्षक गौरव कुमार के द्वारा वाटर विसल बजाई जाएगी। जिसकी आवाज सुनकर बच्चे अपनी कक्षा में अनिवार्य रूप से पानी पियेंगे।

भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा एवं हिन्दी प्रवक्ता दीपनारायण ने बताया कि विद्यालय में अधिकाधिक पेड़-पौधे होने के बावजूद तापमान 43 डिग्री से अधिक मापा गया है, जो हमारे शरीर के तापमान 37 डिग्री से काफी अधिक है। परिणाम स्वरूप बच्चों में गंभीर डिहाईड्रेशन और लू होने का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में प्यास की संवेदना कम हो सकती है और ब्लड प्रेशर गिर सकता है जिसके कारण सिर चकराना या बेहोशी हो सकती है। आंतरिक अंगों जैसे किडनी, लीवर और दिमाग को आघात और गंभीर क्षति भी हो सकती है। इस स्थिति में छात्र-छात्राओं को दस बजे के बाद तापमान में अधिकता के फलस्वरूप पांचवें, छठवें और सातवें घण्टे में व्यायाम शिक्षक गौरव कुमार द्वारा वॉटर विसल बजाई जाएगी। विसल बजने के बाद प्रत्येक छात्र-छात्रा अनिवार्य रूप से अपनी बोतल से पानी पीकर गले को तर करेगा। इस तरह से गर्मी में होने वाली समस्याओं से उन्हें बचाया जा सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /मोहित