कांवड़ियों के शिव जयघोष से गूंजामान हुआ पंचनद संगम तीर्थ क्षेत्र
औरैया, 12 अगस्त (हि. स.)। श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को पंचनद तीर्थ पर हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं व कांवडियों के शिव जय घोष से समूचा संगम क्षेत्र पूरे दिन गुंजायमान होता रहा। श्रद्धालुओं व कांवडियों के आगमन पर गांवाें के लाेगाें ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
बुंदेलखंड के प्रमुख तीर्थ पंचनद संगम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर पांच नदियों (यमुना, चंबल, सिंध,क्वारी,पहूज) के संगम में स्नान कर दाेनों तटों पर बने कालेश्वर शिव मंदिर (इटावा) एवं सिद्ध संत श्री मुकुंदवन (बाबा साहब) कंजौसा की तपोस्थली पर स्थित शिव मंदिर एवं श्री बाबा साहब मंदिर में पूजा अर्चना कर धर्म की जय व विश्व कल्याण की कामना की।
औरैया जालौन व इटावा जिला की सीमा में स्थित पंचनद के दोनों तटों पर लगभग पांच हजार या इससे भी अधिक श्रद्धालुओं ने पावन तीर्थ का जल कावड़ में भरा है। पंचनद स्थित श्री बाबा साहब मंदिर के महंत सुमेरवन ने वैदिक मंत्रों के साथ कांवड़ों का पूजन कर नारियल तोड़ यात्रा का शुभारम्भ किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव