पाता रेलवे ओवरब्रिज का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण
औरैया, 26 फरवरी (हि.स.)। अमृत भारत योजना के तहत दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित पाता स्टेशन के पास बन का पुरवा व राजा का पुरवा पाता को जोड़ने वाला रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया।
दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित पाता रेलवे स्टेशन के नजदीक बन का पुरवा के गेट नम्बर 11 सी पर 35 करोड़ रूपये की लागत से पुल बनकर तैयार हो गया है। जिसका लोकार्पण सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के द्वारा किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के लाइव होते ही जिले की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने संयुक्त रूप से पुल के शिलापट का लोकार्पण किया। लोकार्पण से पूर्व कार्यक्रम में मौजूद नन्हें-मुन्ने स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान जिले के भाजपा नेता, दिबियापुर के चैयरमेन राधव मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख अछल्दा शरद राणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, महामंत्री कौशल राजपूत, मंडल अध्यक्ष गोविन्द मिश्रा, संयोजक योगेश त्रिपाठी, जिला मंत्री सतेन्द्र भदौरिया पाता स्टेशन मास्टर मुकेश चंद मीना, टीआई आलोक कुमार द्विवेदी, स्टेशन मास्टर विवेक कुमार, स्टेश मास्टर फफूंद सुधाशी सिंह, उप स्टेशन मास्टर इन्द्र सेन कुमार, स्टेशन मास्टर इटावा कीर्ती वर्मा, स्टेशन मास्टर विनोद कुमार, स्टेश मास्टर राहुल कुमार, बुकिंग क्लर्क अनुज यादव, बुकिंग क्लर्क मयंक धर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित