रामगंगा नहर में डूबी लड़की,तलाश में जुटी एसडीआरएफ
औरैया, 16 सितंबर (हि.स.)। जिले के थाना सहार के गाँव बंदरियापुर की एक 16 वर्षीय लड़की रामगंगा नहर में डूब गयी। उसकी तलाश में स्थानीय गाेताखाेराें काे
सफलता न मिलने पर एसडीआरएफ की टीम खाेजबीन में जुटी हुई हैं।
बंदरियापुर गांव में रहने वाली जरीना पुत्री जहीर उम्र लगभग 16 वर्ष के माता-पिता की माैत के बाद अपने जीजा के साथ रहती थी। सोमवार दोपहर से पहले वह गांव के पास रामगंगा नहर में हाथ धाेने गई थी। इस बीच उसका पैर फिसल गया और वह नहर में ज्यादा पानी में डूबने लगी। पास खड़े छोटे बच्चों ने उसे डूबता देख नहर से निकालने की कोशिश की लेकिन बच्चे उम्र में छोटे होने की वजह लड़की काे नहीं बचा सके। उन्हाेंने गांव में जानकारी दी। इस पर जरीना के बहन के ससुर मुनब्बर ने सहार पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे सहार थानाध्यक्ष अजय कुमार, उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने आनन-फानन में काफ़ी ग्रामीणों ने खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। स्थानीय गाेताखाेराें की तलाश में लड़की के ना मिलने पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम काे बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने स्टीमर से बहुत देर तक नहर में डूबी लड़की को खोजा लेकिन शाम होने तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह पुनः नहर में डूबी लड़की के शरीर को खोजने का कार्य शुरू किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार