नगर पंचायत ने पानी की टँकी बनाने के लिये प्रस्ताव पास किया
औरैया, 07 मार्च (हि.स.)। जनपद के अछल्दा नगर पंचायत सभागार में बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी द्वारा बजट पारित कर पानी की टँकी बनाने का प्रस्ताव पास किया गया।
नगर पंचायत सभागार में बोर्ड की बैठक तिथि के तहत गुरूवार को नगर पंचायत के सदन की बैठक आहूत की गयी। जिसमें लोकसभा चुनाव हेतु सामान्य निर्वाचन-2024 की आचार संहिता मार्च 2024 में घोषित होने की पूर्ण सम्भावना के चलते वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुमानित आय-व्यय बजट कुल अनुमानित आय 5,94,52,874.00 रूपये के सापेक्ष 5,99,30,000.00 अनुमानित व्यय का कुल 4,77,126.00 रूपये घाटे का बजट स्वीकृत किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ रिंटू दुबे अधिशाषी अधिकारी विकास कुमार ने नगर पंचायत की आय में बढ़ोत्तरी करने के उपाय के अन्तर्गत नये आय स्त्रोत एवं वर्तमान में करों/अन्य आय की दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में नगर पंचायत को जल संस्थान के करीब 40 वर्ष पूर्व स्थापित ओवर हैड टैंक (पानी की टंकी) का नवनिर्माण कराने हेतु सम्बन्धित विभाग कों पत्राचार करने का प्रस्ताव पारित हुया। बैठक में वरिष्ठ लिपिक जयनारायण शाक्य, अमित कुमार,पंकज श्रीवास्तव, राहुल यादव सहित समस्त सभाषद मौजूद रहे
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /बृजनंदन