एनआईए टीम की बड़ी कार्रवाई : कमल वर्मा के प्रतिष्ठानों व आवास पर छापेमारी

 


औरैया, 04 दिसंबर (हि. स.)। गुरुवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शहर के चर्चित व्यापारी कमल वर्मा के आवास सहित सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों पर व्यापक छापेमारी की। तड़के करीब दो बजे शुरू हुई इस कार्रवाई ने सुबह होते-होते पूरे शहर में हलचल मचा दी। एनआईए की 15 से अधिक टीमों ने एक साथ नायरा पेट्रोल पंप, नैना इलेक्ट्रॉनिक्स, नैना ज्वेलर्स, श्री जी फिलिंग स्टेशन सहित कई व्यवसायिक ठिकानों और चार घरों पर रेड डाली।

कार्रवाई के दौरान टीमों ने घर एवं प्रतिष्ठानों में मौजूद लोगों के मोबाइल जब्त किए तथा दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड्स और पैसों के लेन-देन संबंधी फाइलें खंगालीं। छापेमारी में एनआईए के साथ बम स्क्वायड एवं स्थानीय पुलिस भी शामिल रही। सभी स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात कर आम आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी।

सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई अत्यंत संवेदनशील इनपुट पर आधारित है, जो दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक रूप से केस का खुलासा नहीं किया है। जानकारी यह भी है कि हाल ही में कमल वर्मा के एक कर्मचारी को हजारों अवैध कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई और तेज हुई। छह महीने पहले भी वर्मा परिवार के एक करीबी से 3,000 से अधिक कारतूस बरामद हुए थे, जिसे लोग पुराना पुरूलिया आर्म्स ड्राप केस से जोड़कर देख रहे हैं।

पुरूलिया कांड से पुराना संबंध

1995 के चर्चित पुरूलिया आर्म्स ड्रॉप मामले में कमल वर्मा के पिता महेश वर्मा का नाम सामने आया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।

व्यवसायिक विस्तार

वर्मा परिवार इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, पेट्रोलियम, प्रॉपर्टी डीलिंग और परिवहन सहित कई क्षेत्रों में कारोबार फैलाए हुए है। जिले से बाहर भी इनके व्यवसाय संचालित होते हैं।

एसपी का कहना

पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि एनआईए की मांग पर स्थानीय फोर्स उपलब्ध कराई गई है। सर्च पूरा होने के बाद ही बरामदगी और कार्रवाई के परिणामों की आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार