औरैया में कड़ाके की सर्दी से जरूरतमंदों को बचाने के लिए खुला वस्त्र बैंक
औरैया, 21 दिसंबर (हि.स.)। सर्दी के मौसम में गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति (रजि.) ने औरैया जनपद में निःशुल्क वस्त्र बैंक “नेकी की दीवार” की शुरूआत की है। रविवार को जिले के अटल आश्रय गृह में वस्त्र बैंक का शुभारंभ किया गया, जिसका लाभ बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है।
घने कोहरे और बढ़ती सर्दी के बीच खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब, वृद्ध महिलाएं और छोटे बच्चे ऊनी कपड़ों के मिलने से
राहत महसूस कर रहे हैं। सर्दी के प्रकोप के कारण जहां जरूरतमंदों की परेशानियां बढ़ गई हैं, वहीं यह वस्त्र बैंक उनके लिए संबल बनकर उभरा है।
संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) ने बताया कि कोहरे और शीत लहर का असर सबसे अधिक वृद्ध और बेसहारा लोगों पर पड़ता है, ऐसे में उन्हें गर्म वस्त्र उपलब्ध कराना समिति की प्राथमिकता है।
समिति के संस्थापक एडवोकेट आनन्द नाथ गुप्ता ने बताया कि अटल आश्रय गृह में प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आमजन से अपने
अनुपयोगी, लेकिन उपयोग याेग्य वस्त्र एकत्र किए जा रहे हैं। इन वस्त्रों को व्यवस्थित कर जरूरतमंदों को निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगे आकर अपने पुराने ऊनी कपड़े, कंबल, स्वेटर, कैप और मोजे दान करें, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सर्दी
से बचाया जा सके। इसी क्रम में आज वस्त्र वितरण के लिए दानवीर मंजू गुप्ता, बैंक से सेवानिवृत्त तेज बहादुर वर्मा तथा शुभम गुप्ता द्वारा समिति को कंबल भेंट किए गए, जिनके प्रति समिति व उपस्थित लोगों ने आभार जताया।
समिति ने प्रातः 10 बजे से अटल आश्रय गृह में विशेष वस्त्र वितरण अभियान चलाया। इस दौरान लाेगाें से प्राप्त कंबल, नए स्वेटर, कैप और मोजे जरूरतमंद लोगों में वितरित किए गए। अपनी पसंद के ऊनी वस्त्र पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर संतोष और खुशी साफ झलकती दिखाई दी।
कार्यक्रम में डॉ. एस.एस. परिहार, शिवकुमार पुरवार, डॉ. शिवकुमार सोनी, समाजसेवी अभिषेक गुप्ता, नरेश शिवहरे, दिनेश पोरवाल, विनय पुरवार, अनूप बिश्नोई, सखी ग्रुप की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, पायल पोरवाल, स्वास्थ्य सलाहकार एल.एन. गुप्ता, रामआसरे गुप्ता, विनोद पोरवाल, मयंक गुप्ता, हिमांशु दुबे, सतीश चंद्र, नवीन तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार