हज प्रशिक्षण शिविर में पहुँचे लोगों ने सीखे हज अदा करने के सही तरीके
हज के सफर को जाने वालों को दी गयी हज की विस्तृत जानकारी
औरैया, 21 अप्रैल (हि. स.)। जनपद के फफूंद नगर स्थित मदरसा जामिया समदिया दारुल खैर फफूंद शरीफ में हज के खास व मुबारक सफर पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में बाहर से हज के सफर को जाने वाले पुरुष व महिलाओं ने पहुंच भाग लिया और हज को सही अदा करने का तरीका व दुआएं सीखीं तथा हज के दौरान अदा किए जाने वाली तमाम रस्मों की प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी प्राप्त की।
नगर के मदरसा जामिया समदिया में हर साल की तरह इस साल भी हज के मुबारक सफर को जाने वालों के लिए एक दिवसीय हज शिविर व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना मुफ्ती मुहम्मद अनफ़ासुल हसन चिश्ती ने शिविर में पहुँचे तमाम पुरुष व महिलाओं को हज के सफर की जानकारी देकर मक्का शरीफ व मदीना शरीफ में हज के दौरान किये जाने वाले तमाम अरकानों (रस्मों) की सही जानकारी देते हुए उनको सही सही अदा करने के लिए समझाया गया तथा सफा व मरवा पहाड़ियों के बीच दौड़ लगाने तथा काबे शरीफ के मॉडल के माध्यम से तवाफ़ करने का प्रशिक्षण दिया गया,
उन्होंने दो बैठकों के माध्यम से पुरूष व महिलाओं को सबसे पहले सही नीयत करने और अल्लाह के हक़ और नौकरों के हक़ अदा करने का हुक्म दिया, इसके अलावा उन्होंने हज के प्रकार एहराम बांधने का तरीका, रमल, इज़्तबा, तवाफ के बारे में तफसील से बताते हुए सई वगैरह के बारे में जानकारी दी, फिर हज के दिनों में वक्फ अराफा, वक्फ मुजदलफा और मिना के ठहरने के नियम और मसलों के बारे में बताया। आखिरी नशिस्त में हज के सफर को जाने वाले सभी पुरूष व महिलाओं को हज के तमाम नियमों व रस्मों को सही से अदा करने का प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं के लिए पर्दे का खास इंतिज़ाम किया गया था।
इस मौके पर मदरसा जामिया समदिया के तमाम असात्ज़ह (शिक्षक गण) के अलावा दूर-दूर से आए हज यात्रियों ने हज की तमाम रस्मों की जानकारी ली।वहीं तमाम हजयात्रियों के लिए जामिया समदिया की ओर से ही उनके खाने पीने का इंतिज़ाम किया गया।शिविर के दौरान जामिया समदिया के प्रबन्धक/शहर काज़ी औरैया सैयद ग़ुलाम अब्दुस्समद मियां चिश्ती व जामिया समदिया के तमाम अध्यापक गण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन