सराय बिहारीदास गांव में फैला डायरिया

 


औरैया, 29 जुलाई(हि.स.)। जिले के फफूंद नगर से सटे गांव सराय बिहारीदास में डायरिया फैल गया है। संचारी रोग बचाव अभियान नजर नहीं आ रहा है। आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों का घर-घर दस्तक अभियान भी बेअसर है।

बिहारीदास गांव निवासी संदीप की दो वर्षीय पुत्री राधिका पिछले दो दिनों से डायरिया रोग से जूझ रही है। परिजन निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। घर की एक महिला भी रोग से पीड़ित है जो औरैया इलाज करा रही है। गांव निवासी मिथुन का चार वर्षीय पुत्र हर्ष भी उल्टी दस्त से पीड़ित है। परिजन निजी क्षेत्र के डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं। अंश पांच वर्ष पुत्र सुमित नारायण भी दो दिनों से डायरिया की चपेट में है। गांव में 20 से ज्यादा लोग डायरिया जैसी बीमारी के चपेट में है।

गांव में कीटनाशक के छिड़काव एवं साफ सफाई, वृहद स्तर पर संचारी रोगों से बचाव के लिए चलाये जा रहे अभियान को कराये जाने की मांग की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला