दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में रौनक, उमड़ी ग्राहकों की भीड़

 


औरैया, 12 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली पर्व को लेकर फुटपाथों पर अस्थायी दुकानें रविवार सुबह से ही सज गई थीं। इन जगहों पर सामान की खरीददारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व घरों की साफ-सफाई भी की गई। धन व ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री माता लक्ष्मी की पूजा को लेकर लोगों ने विशेष रूप से मिट्टी के दीये, मोमबत्ती की खरीदारी की। धन व ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री माता लक्ष्मी की पूजा को लेकर लोगों ने माता लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा की भी जमकर खरीददारी की।

वहीं बाजारों में लकड़ी और थर्मोकोल से बने रंग-बिरंगे घरौंदा व मिट्टी के बर्तन की खरीददारी हुई। बाजारों में सुबह से ही खरीददारी के लिए भीड़ होनी शुरू हो गई थी और शाम तक बाजार में जमकर खरीददारी हुई। खरीददारी से दुकानदारों के भी चेहरे खिले रहे।

दीवाली को लेकर लोगों में रहा उत्साह

दिवाली को लेकर दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान बाजारों में स्थाई और अस्थाई दुकानों पर मां लक्ष्मी-गणेश व कुबेर की मूर्तियों की मांग सबसे ज्यादा रही। बाजार में 50 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां मौजूद थीं। मिट्टी और प्लास्टर पेरिस से बने गणेश-लक्ष्मी व कुबेर, हनुमान जी की मूर्ति की रही। वहीं सार्राफा व्यापारी सी.पी. सिंह ने बताया कि चांदी में मां लक्ष्मी-गणेश व कुबेर की मूर्तियों की खरीद भी सही हुई है। यह मूर्तियां चार हजार से दस हजार रुपये तक खरीदी गई है।

- मिट्टी के दिए कि हुई अधिक बिक्री

पूर्व से एवं वर्तमान में चाइना से तल्खी के बाद बाजारों में चायनीज झालरों की कमी देखी गई। जबकि इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार भी दीये बेचते हुए दिखाई दिए। दीपावली के त्योहार में दीया और बाती का अलग ही महत्व है। इस वर्ष चायनीज सामान के प्रति लोगों का झुकाव कम दिखा। लोगों ने देसी झालरों व दीये को तवज्जो दी। सौ रुपये सैकड़ा से लेकर तीन चार रुपये पीस तक के दीये बाजार में मौजूद थे। पहले की अपेक्षा इस वर्ष दीये के कारोबार में बढ़ोतरी दिखी।

- रंगोली की दुकानों पर उमड़ी भीड़

बाजार में रंग-बिरंगी रंगोली व स्टीकर की सजी दुकानों पर बच्चों की अधिक भीड़ देखी गई। अपने मनपसंद सांचे वाली रंगोली, माता लक्ष्मी की चरण पादुका स्टीकर,घर की सजावट के लिए बंधन वाल, मोती की माला, प्लास्टिक के कलश की खरीदारी की।

- सूखे मिठाई की रही मांग

शहर के बेला,सहार,याकूबपुर,बिधूना,मलहोशी समेत अन्य जगहों पर स्थायी और अस्थायी मिठाई की दुकानों पर दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। लोगों ने मनपसंद मिठाई की खरीददारी की और एक-दूसरे को उपहार दिया। नकली मिठाई से बचते हुए लोगो ने विश्वसनीय और प्रतिष्ठित दुकानों से मिठाइयों की खरीदारी करना अधिक सुरक्षित समझ रहे रहे। दुकानों में सूखे मेवे से तैयार मिठाइयों की मांग सबसे ज्यादा रही। ब्रांडेड कंपनियों के गिफ्ट पैक, बेसन व बूंदी लड्डू की भी खरीदारी हुई।

- बाजारों में रही भीड़

रविवार को अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ रही। बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी और जो वाहन एक बार में बाजार में फंस गया तो वह जल्दी से नहीं निकल पा रहा था। पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगा रखे थे, लेकिन उसके बाद भी वाहनों की आवाजाही बाजारों में नहीं रुक पा रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/राजेश