सड़काें पर उतरी भीम आर्मी, आसपा व बसपा का कार्यकर्ता, देशव्यापी बंद रहा बेअसर

 


- आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले का कर रहे विरोध

औरैया, 21 अगस्त (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ बुधवार को भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, बहुजन सुरक्षा परिषद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ता सड़काें पर उतरे। इस दाैरान जिले में एक विशाल रैली आयोजित की गई। हालांकि भारत बंद का आह्वान किया गया था, लेकिन इसका असर बाजार पर बेअसर दिखाई पड़ा।

प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वापस लेने की मांग की। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) कार्यालय को सौंपा गया।

बसपा जिलाध्यक्ष कमल गौतम ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट के सात न्यायाधीशों की पीठ द्वारा सुनाए गए फैसले के खिलाफ विरोध जताया है। शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने पहले ही चेतावनी दी थी कि संविधान तब तक प्रभावी रहेगा जब तक उसे लागू करने वालों की मंशा सही हो। जब सत्तासीन सरकारें संविधान और उसके अधिकारों के साथ खिलवाड़ करती तो जनता को सड़कों पर उतरना ही पड़ता है। यह जन-आंदोलन बेलगाम पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / मोहित वर्मा