डायरिया पीड़ित गांव सराय बिहारीदास पहुंची डॉक्टरों की टीम
औरैया, 30 जुलाई (हि.स.)। भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की फफूंद देहात ग्राम पंचायत के गांव सरैया में डायरिया पीड़ित मरीजों की सूचना पर डिप्टी सीएमओ के साथ सीएचसी अधीक्षक, संक्रामक रोग नोडल अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार काे पहुंची। टीम ने गांव पहुंचकर अलग-अलग मोहल्लों में कैंप लगाकर मरीजों की जांच की और उन्हें ओआरएस व दवा वितरित कर संक्रामक रोगों से बचाव की जानकारी भी दी। इसके बाद जिलाधिकारी व सीएमओ ने गांव का निरीक्षण किया l
फफूंद देहात पंचायत के गांव सरैया में बीते शुक्रवार को डायरिया बीमारी से गांव निवासी सुरेश बाबू और रेखा देवी पीड़ित हुए हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डायरिया ने गांव के पंद्रह से अधिक लोगों को और अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें दस बच्चे भी शामिल थे। उल्टी दस्त से डायरिया पीड़ित 60 वर्षीय रानी, सुधा और सुनीता देवी की हालत बेहद बिगड़ गई, जिनके परिजन उनका इलाज करा रहे हैं।
डिप्टी सीएमओ डाक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हैंडपंप के प्रदूषित जल के इस्तेमाल से बीमारी फैलने की आशंका है, गांव के पानी का सैम्पल भी टीम ने लिया। गांव में एक सौ दस से अधिक लोगों की जांच की गई। जिसमें दस से बारह लोगों ने पलटी, दस्त की दिक्कत बताई हैं, जिनको दवा दी गई हैं। वहीं बाहर इलाज करा रहे मरीजों के परिजनों से बात की गई हैं। उनकी भी हालत बेहतर बताई जा रही है। बुधवार को भी गांव में स्वास्थ टीम गांव में रहेगी और मरीजों की स्वास्थ्य की जांच करके दवा दी जाएगी। जिलाधिकारी डॉक्टर इन्द्रमणी त्रिपाठी व सीएमओ ने भी गांव का निरीक्षण कियाl
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा