भूमि विवादाें के निस्तारण में दाेनाें पक्षों से सहमति पत्र पर कराएं हस्ताक्षर : जिलाधिकारी
औरैया, 24 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने थाना अजीतमल में आयोजित समाधान दिवस में समस्या संबंधी आवेदन पत्र लेकर आने वाले फरियादियों से उनकी समस्याओं को सुना।
अधिकारियाें काे इस दाैरान ज्यादातर भूमि विवादाें के आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस संबंध में अधिकारियाें ने संबंधित हल्का इन्चार्ज, लेखपाल को निर्देशित किया कि तत्काल मामलाें का स्थलीय जांच करते हुए नियमानुसार कार्यवाही कराई जाए। इसमें सीमा चिन्हांकन कराते हुए निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन
मामलाें में दोनों पक्षों की उपस्थित हैं उनके फोटोग्राफ्स के साथ-साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराये, जिससे निस्तारित मामले को किसी भी पक्ष द्वारा पुनः विवादित न बनाया जा सके।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अजीतमल थाना परिसर में पहुंचकर नवनिर्मित बैरक व मैस का निरीक्षण करते हुए संबंधित को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराते हुए संचालन सुव्यवस्थित रूप से सुनिश्चित करें। इस अवसर पर तहसीलदार अजीतमल जितेश वर्मा, लेखपाल, संबंधित थानाध्यक्ष व शिकायतकर्ता आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / मोहित वर्मा