जीवित पौधों की डिजिटल डायरी प्रस्तुत की जाए : जिलाधिकारी

 


औरैया, 06 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि पौधों की जियो टैगिंग व सुरक्षा सुनिश्चित की जाएं तथा अगले माह प्रत्येक विभाग द्वारा जीवित पौधों की डिजिटल डायरी प्रस्तुत की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका औरैया द्वारा समस्त नगर पंचायतों को दो क्लस्टर में विभाजित कर एफएसटीपी का प्रस्ताव उच्च स्तर को भेजा जाए। जिला पर्यावरण की बैठक में समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एमआरएफ सेंटर को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित कइ अधिकारी उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा